Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

राजीव गाँधी से भी ज्यादा प्यारा निकला लेनिन, राजीव पर चुप थी कांग्रेस, लेनिन पर पीती खूब छाती !


ये आप तस्वीर ऊपर देख रहे है, ये तस्वीर 2013 की है जब केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 3 अगस्त 2013 को लोगों ने राजीव गाँधी की मूर्ति को जलाया और तोड़ दिया, उस समय अलग राज्य तेलंगाना के लिए  प्रदर्शन हो रहे थे, और इसी आंदोलन के बीच लोगों का गुस्सा राजीव गाँधी पर फूट पड़ा और लोगों ने राजीव गाँधी की मूर्ति को जलाया और तोड़ दिया 

कांग्रेस आजतक इस घटना पर चुप है, कल त्रिपुरा में लोगों ने लेनिन की मूर्ति को तोड़ दिया तो उसपर कांग्रेस ने खूब छाती पीटी है, कल से ही कांग्रेस ने नेता रुदाली करने में सीपीआई सी.पी.एम. के नेताओं को भी पीछे छोड़ रहे है, सभी एक सुर में कह रहे है की बीजेपी के जितने के बाद तालिबान आ गया है, कपिल सिबल ने तो लेनिन की और बड़ी मूर्ति बनवाने की मांग कर दी, इसे जल्द से जल्द लेनिन की मूर्ति चाहिए, जबकि राम मंदिर को ये शख्स लटकाना चाहता था 
कांग्रेस के सभी नेताओं ने लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने का विरोध  किया, और लेनिन की मूर्ति को बनवाने के लिए आंदोलन करने के लिए भी कहा, पर राजीव गाँधी की मूर्ति 2013 में तोड़ी गयी आज 2018 आ गया अबतक किसी कांग्रेस नेता का इसपर मुँह भी नहीं खुला है, साफ़ होता है की राजीव गाँधी से भी ज्यादा प्रिये लेनिन है कांग्रेस और उसके नेताओं को 

बता दें की लेनिन एक रुसी गद्दार था जो दूसरे विश्व युद्ध में रुसी सैनिको को जर्मनी की मदद के लिए कह रहा था, भारत के वामपंथी भारत से गद्दारी कर चीन से वफादारी निभाना इसी लेनिन से ही सीखते है, और अब साफ़ हो गया है की कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के प्रति वफादारी कहाँ से सीखते है, कांग्रेस की भी इसी लेनिन में आस्था है, और ये बात अब स्पष्ट हो चुकी है