गुजरात चुनाव हो चुके हैं और पप्पू और उसकी पार्टी हार भी चुकी है और प्रसून बाजपेयी को भी आज तक से निकाला जा चुका है लेकिन उसने कैसे कांग्रेसियों और उनके सहयोगियों के साथ इंटरव्यू फिक्स किए थे उसकी पूरी जानकारी अब आज तक के किसी टेक्निकल टीम के बंदे ने लीक कर दी है
और आजतक के क्रन्तिकारी पत्रकार जो अपनी ईमानदारी के लिए, क्रन्तिकारी गतिविधियों के लिए काफी कुख्यात भी रहे है, जी हाँ हम बात कर रहे है केजरीवाल के साथ क्रन्तिकारी इंटरव्यू चलाने वाले पुण्यप्रसून बाजपेयी की
पैसा लेकर पत्रकार किस प्रकार मन मुताबिक इंटरव्यू चलाते है, "भगत सिंह की फोटो पीछे लगा दो, कैमरे में अच्छा आएगा, मैं ये सवाल करूँगा तो आप ये जवाब दोगे तो दर्शकों को छू लोगे"
ये पत्रकारिता का धंधा है, जो पैसे से चलता है
और पुण्यप्रसून बाजपेयी इस धंधे के मास्टर हैं, केजरीवाल का इन्होने इंटरव्यू चलाया था, पर किसी दूसरे कर्मचारी ने वो वीडियो भी लिक कर दिया जो चैनल पर कट कर दिया गया
तो क्रन्तिकारी महाशय की पोल खुल गयी थी
अब गुजरात में चुनाव थे और भैया मोदी के खिलाफ तो सब एकजुट थे
मिस्टर क्रन्तिकारी भी गुजरात पहुंचे हुए थे, और अपने शिष्यों से मिल रहे थे, और क्या करना है कैसे करना है

"तुम ये करोगे तो हम चैनल पर ये चलाएंगे, ऐसे माहौल बनाना है"
क्रन्तिकारी गुरु ये सारे गुर अपने शिष्यों को दे रहे थे
गजब है भैया, पत्रकारिता के धंधे में आप खुद को बिलकुल ईमानदार बताओ, निष्पक्ष बताओ
पर कैमरे पर, कैमरे के पीछे क्रांति मचाते रहो, दर्शक तो भोला है उसे क्या पता है की तुमने पहले से किस से क्या फिक्स कर रखा है