भारत की दोगली मीडिया कई चीजों को दबा देती है
और इसी कारण अब सोशल मीडिया इतना बड़ा प्लेटफार्म बन चूका है, असली खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों तक पहुँचती है
अगर सोशल मीडिया न होता
तो हम कभी भी नेहरू, गाँधी के किस्सों को नहीं जान पाते, अबतक लोगों को मुर्ख बनाया जा रहा होता
सोशल मीडिया अब टीवी अख़बार मीडिया से भी बड़ा प्लेटफार्म है
और सोशल मीडिया पर सैफ अली खान की बहन और तैमूर की बुआ सोहा अली खान का एक विवादित बयान वायरल हो रहा है , हालाँकि ये बयान सोहा अली खान ने कब दिया है
हम इसकी पुष्टि नहीं करते
अंकित सोनी नामक व्यक्ति के जरिये हमे सोहा अली खान का ये बयान प्राप्त हुआ है
बयान में सोहा अली खान कह रही है की, भले ही निकाह के बाद मेरी अम्मी हिन्दू से मुस्लिम बन गयी
पर मई कुणाल खेमू से शादी के बाद भी हिन्दू नहीं बनूँगी, और हमारा बच्चा हुआ है उसका नाम भी इस्लाम अनुसार है
आपको बता दें सोहा अली खान की शादी कुणाल खेमू से हुई
है, इस कुणाल खेमू ने अपने पैरों पर भगवान् शिव का टैटू बनवाया था, जिसके बाद इसकी आलोचना भी हुई थी