आम आदमी पार्टी महिला सुरक्षा का नारा देकर सत्ता में पहुंची थी
केजरीवाल कहते थे कि उनके सारे सिपाही ईमानदार और करैक्टर वाले है
सत्ता में पहुँचने के बाद ही आम आदमी पार्टी के नेता दुःशासन बन गए और महिलाओं को ही शिकार बनाने लगे
इस पार्टी की तो महिला कार्यकर्ताओं ने आत्महत्या तक की
और केजरीवाल ने सलाह दी की, कोम्प्रोमाईज़ कर लो, सेटल कर लो
इस पार्टी के अंदर कैसे लोग है
आप उसका नमूना ऊपर तस्वीरों में देख सकते है
ये है एक आम आदमी पार्टी का कार्यकर्त्ता, जिसकी फोटो आम आदमी पार्टी के नेता के साथ भी है

ये स्वयं को आम आदमी पार्टी का सिपाही भी बताता है
और कहता है की, दिल्ली में किसी लड़की को सम्भोग करना हो तो उस से बात करे, वो 24 घंटे सम्भोग करता है
साथ ही ये इतना निर्लज्ज है की अपना फोन नंबर भी बाटता रहता है ताकि सम्भोग कर सके
अब ऐसे लोग ही है आम आदमी पार्टी के सिपाही, केजरीवाल के सिपाही
ये हैं @AamAadmiParty के सिपाही.. pic.twitter.com/YyfJZVtVTZ— Pankaj Raj (@ipankaj_raj) October 5, 2017
इनको मौका मिलेगा तो ये महिला कार्यकर्ताओं का क्या हाल करेंगे इसका अंदाजा आप लगा सकते है
ऐसे ही आम आदमी पार्टी को एंटी औरत पार्टी नहीं कहा जाता