Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

चाइनीज ग्रेनेड लेकर आया था आतंकी, फटा ही नहीं, सेना ने आतंकियों को ठोंक दिया



जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कल सेना ने एक इस्लामिक आतंकी को ठोंका था 
सेना और आतंकी की मुठभेड़ बरारी पोरा चौक के पास हुई थी 
जहाँ आतंकी ने सेना पर हमला करते हुए चीन में बना हैंड ग्रेनेड फेंका था 

पर चीनी ग्रेनेड फटा ही नहीं और सेना को मौका मिल गया और सेना ने आतंकी को फ़ौरन ठोंक दिया 
देखिये आतंकी द्वारा सेना पर फेंका गया चाइनीज ग्रेनेड
आपको बता दें की पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान के आतंकी, साथ ही पाकिस्तान के पाले हुए भारतीय आतंकी मुख्य तौर पर चीनी हथियारों का ही इस्तेमाल करते है 

पाकिस्तान खुद कुछ भी बनाने के काबिल ही नहीं है, पाकिस्तान के सारे मिसाइल असल में चीन से प्राप्त हुए है जिन्हे पाकिस्तान ने हरे रंग में पेंट किया है और उनपर चाँद सितारे बनाकर 
उनके नाम "शाहीन, गौरी, गज़नी" रख दिया है 

एक बार इजराइल ने भी कहा था की चीनी हथियार बिलकुल ख़राब होते है और विश्वास करने लायक नहीं है 
पर पाकिस्तान तो चीनी हथियारों के दम पर भारत को आँख दिखाता है