आज सुबह से ही सभी मीडिया वाले आपको बता रहे है नार्थईस्ट में क्या हुआ, सभी बीजेपी, कोंग्रेस और वामपंथियों पर बात कर रहे है, कुल मिलाकर अब आपके पास सारी खबरें है, पर मीडिया वाले दिल्ली के मालिक पर बिलकुल भी चर्चा नहीं कर रहे
जबकि नार्थईस्ट में केजरीवाल की पार्टी यानि आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव लड़ा था, पर केजरीवाल की पार्टी का क्या हाल हुआ इसपर कोई बात करने वाला भी नहीं, जबकि केजरीवाल कोई छोटे मोटे शख्स थोड़ी हैं, वो तो देश की राजधानी दिल्ली के "मालिक" है
AAP gets only 1146 Votes in #MeghalayaElection2018.— Prashant P. Umrao (@ippatel) March 3, 2018
It contested on 6 seats & got less votes than NOTA, Now if you are angry then donate to AAP.
दिल्ली के मालिक अरविन्द केजरीवाल की पार्टी ने मेघालय में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे, और इन सभी 6 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जमानत जप्त हो गयी, और सभी 6 उम्मीदवारों को कुल मिलाकर मिले 1146 वोट, यानि एक हज़ार एक सौ छियालीस !
जबकि मेघालय में नोटा को लोगों ने 13805 वोट दिए है, यानि केजरीवाल की पार्टी नोटा से भी कई गुना पीछे रही, लोगों ने नार्थईस्ट में झाड़ू को ही कर दिया साफ़, और इसपर सर जी और उनकी पूरी पार्टी ने मौन साध लिया है