भारत में सेकुलरो और वामपंथियों का ऐसा आतंक है की
कोई सच भी बोल नहीं सकता
पिछले दिनों संगीत सोम ने शाहजहां और अन्य मुगलों को दरिंदा बताते हुए भारत पर कलंक बता दिया था तो
सेक्युलर और वामपंथी उन्हें बीजेपी से बाहर निकलवाने की मुहीम चलाने लग गए थे
ताजमहल के खिलाफ कोई कुछ बोल भी नहीं सकता
अभिव्यक्ति की आज़ादी सिर्फ सेक्युलरो और वामपंथियों के पास ही है
अब सेक्युलरो और वामपंथियों के निशाने पर राज्यसभा सांसद विनय कटियार है
विनय कटियार ने आज कहा की ताजमहल हिन्दू मंदिर है, जहाँ पर शिवलिंग था और उस शिवलिंग पर यमुना जी का जल चढ़ाया जाता था
मुगलों ने वहां से शिवलिंग तोड़ दिया और कब्र बना दी
आज जो कब्र पर बूँद बूँद पानी टपकता है वो असल में शिवलिंग के लिए बनाया गया था
ये हिन्दू शिल्पकारी थी
हिन्दू मंदिर पर मुगलों ने गुम्बद इत्यादि बनाकर, शिवलिंग तोड़कर शिव मंदिर को ताजमहल बता दिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें की आज भी ताजमहल के हिन्दू मंदिर और हिन्दू स्थान होने के कई प्रमाण मौजूद है, देवी देवताओं के चिन्ह है जो हिन्दू मंदिर में होते है