भारतीय वायु सेना अब बदल चुकी है
और मौजूदा वायु सेना ने सीना ठोक कर कहा है की, चीन ही नहीं चीन और पाकिस्तान दोनों से एकसाथ युद्ध लड़ने और युद्ध जीतने में भारतीय वायु सेना सक्षम है
वायु सेना प्रमुख आज एक कार्यक्रम में बोल रहे थे
जहाँ उन्होंने देश को आस्वस्त किया की देश सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहे, भारतीय वायु सेना अब मजबूत और देश की रक्षा करने में सक्षम है
AIR Chief BS Dhanoa says #IndianAIRForce is capable of countering China and ready to take on the challenge of a two-front war. pic.twitter.com/NZZzJiRJcx— All India Radio News (@airnewsalerts) October 5, 2017
भारतीय वायु सेना दोनों मोर्चों अर्थात चीन और पाकिस्तान से युद्ध लड़ने और युद्ध जीतने के लिए सक्षम है
बता दें की वायु सेना में काफी बदलाव किया गया है
पुराने विमानों को अपग्रेड किया गया है, नए विमानों को लगाया गया है, जल्द ही रफाले भी तैनात हो जायेगा
साथ ही तकनीक के छेत्र में भी उन्नत विकास किया गया है
और इसी कारण वायु सेना प्रमुख चीन और पाकिस्तान दोनों को सीधे शब्दों में चुनौती पेश कर रहे है