Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

हम चीन पाक दोनों से एकसाथ निपटने और युद्ध जीतने में सक्षम : वायु सेना प्रमुख



भारतीय वायु सेना अब बदल चुकी है 
और मौजूदा वायु सेना ने सीना ठोक कर कहा है की, चीन ही नहीं चीन और पाकिस्तान दोनों से एकसाथ युद्ध लड़ने और युद्ध जीतने में भारतीय वायु सेना सक्षम है 

वायु सेना प्रमुख आज एक कार्यक्रम में बोल रहे थे 
जहाँ उन्होंने देश को आस्वस्त किया की देश सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहे, भारतीय वायु सेना अब मजबूत और देश की रक्षा करने में सक्षम है

भारतीय वायु सेना दोनों मोर्चों अर्थात चीन और पाकिस्तान से युद्ध लड़ने और युद्ध जीतने के लिए सक्षम है 
बता दें की वायु सेना में काफी बदलाव किया गया है 
पुराने विमानों को अपग्रेड किया गया है, नए विमानों को लगाया गया है, जल्द ही रफाले भी तैनात हो जायेगा 

साथ ही तकनीक के छेत्र में भी उन्नत विकास किया गया है 
और इसी कारण वायु सेना प्रमुख चीन और पाकिस्तान दोनों को सीधे शब्दों में चुनौती पेश कर रहे है 

बता दें की कांग्रेस सरकार के ज़माने में तत्कालीन वायु सेना प्रमुख ने तो वायु सेना की खस्ता हालात पर चिंता जताते हुए ये तक कह दिया था की, भारतीय वायु सेना के मुकाबले चीनी वायु सेना 3 गुना अधिक शक्तिशाली है