हम दैनिक भारत के पाठकों को हमेशा ही फिल्मबाजो से सावधान रहने को कहते है
ये लोग कैमरे के सामने अच्छी अच्छी बाते करते है, 2-4 आंसू बहाकर, इमोशनल अत्याचार फैलाते है
भैया यही तो इनका धंधा है, आपको मुर्ख बनाना, फिल्मबाजी करना और खूब पैसा बनाना
पर इतने से भी इन लोगों का मन भरता नहीं
जैसे ही मौका मिलता है शुरू कर देते है असल खेल
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी फिल्मबाजी अभी शुरू ही हुई की इनके पास न जाने कहाँ से इतना पैसा आ गया की अब ED ने इन्हे नोटिस भेजकर आय का सोर्स पूछा है
ED को शक है की नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काला धन रखा हुआ है, और इसी वजह से उनको नोटिस भेजा गया है, और आय का सोर्स पूछा गया है
बता दें की नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही नहीं, शाहरुख़ खान जैसे बड़े फिल्मबाजो पर भी इसी तरह के कई आरोप है
जहाँ काले धन की बात सामने आयी है