अरविन्द केजरीवाल ने दिसंबर 2017 में घोषणा की थी की आम आदमी पार्टी पुरे नागालैंड में चुनाव लड़ेगी और सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये जायेंगे, सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के लोगों ने खूब हल्ला भी मचाना शुरू कर और आशुतोष ने तो ये तक कहा की आम आदमी पार्टी इस बार नागालैंड की राजनीती को बदलकर रख देगी और कम से कम 40 सीट जीतकर सरकार बनाई जाएगी
अब नागालैंड में जब उम्मीदवार खोजे जाने लगे तो आम आदमी पार्टी को 60 उम्मीदवार भी नहीं मिले, कुल मिलाकर पार्टी ने जैसे तैसे 39 उम्मीदवार उतारे थे, और अब नागालैंड के नतीजे सबके सामने है
पर आम आदमी पार्टी का नागालैंड में क्या हाल हुआ इसपर कोई बात नहीं कर रहा, खैर आप भी देख लीजिये
तो कुल उम्मीदवारों के स्वयं के घरों में 315 वोट थे पर पुरे राज्य में आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को 224 वोट मिले, यानि औसत निकाले तो हर सीट पर 5.7 वोट, यानि हर विधानसभा छेत्र में 6 से भी कम वोट मिले आम आदमी पार्टी कोनागालैंड में AAP के उम्मीदवार 39— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) March 4, 2018
उन उम्मीदवारो के घरों के वोट 315
AAP को कुल प्राप्त वोट 224
राजनीति बदलने आये थे उनके अपने ही बदल गए
इस तरह का रिकॉर्ड मेघालय में भी आम आदमी पार्टी ने दिखाया जहाँ नागालैंड से थोड़ा बेहतर रहा, मेघालय में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को औसतन हर सीट पर 20 वोट मिले, इस तरह आम आदमी पार्टी ने अपना पुराना रिकॉर्ड बरक़रार रखा है, जमानत जप्त करवाने वाला रिकॉर्ड !