यूँ तो देश में कई हास्य कलाकार है, राजनीती में भी कई जोकर है
जैसे राहुल गाँधी इत्यादि, राज ठाकरे भी राजनीती के जोकरों में उच्च स्थान रखते है
राज ठाकरे ने आज केंद्र सरकार को धमकी देते हुए कहा है की, वो बुलेट ट्रैन की एक ईंट भी महाराष्ट्र में नहीं रखने देंगे, उनका कहना है की जबतक मौजूदा रेल को बेहतरीन नहीं किया जायेगा
वो महाराष्ट्र में बुलेट ट्रैन की एक ईंट भी नहीं रखने देंगे
वैसे समझना मुश्किल है की देश के बहुत सारे लोगों को बुलेट ट्रैन से क्या समस्या है
हमारे मुताबिक तो बुलेट ट्रैन का श्रेय मोदी को जायेगा, बुलेट मैन के नाम से कहीं मोदी न पहचान बना लें, इन लोगों की मुख्य समस्या तो यही है
खैर आइये जरा नजर डालते है राज ठाकरे की राजनितिक हैसियत पर
जितनी बड़ी धमकी उन्होंने केंद्र सरकार को दी है, क्या वो ऐसा करने की हैसियत भी रखते है
* महाराष्ट्र विशानसभा में राज ठाकरे का सिर्फ 1 ही विधायक है, जबकि महाराष्ट्र में लगभग 300 विधायक होते है
* देश की संसद में राज ठाकरे का 1 भी सांसद नहीं है
जबकि महाराष्ट्र में ही 48 लोकसभा और कई राज्यसभा सांसद भी होते है
ये शख्स 1 सांसद तक नहीं बना पाया, 1 से ज्यादा विधायक नहीं हुए, 1 भी नगरपालिका इसके पास नहीं है
पर ये बुलेट ट्रैन की 1 ईंट भी नहीं रखने देगा
वो बुलेट ट्रैन जिसमे जापान भी शामिल है, ये अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट है
राज ठाकरे अपनी हरकतों से ही खुद को राजनीती का बड़बोला या जोकर साबित करते है