राहुल गाँधी गुजरात में चुनाव अभियान में लग चुके है
गुजरात में राहुल गाँधी बीजेपी के अलावा आरएसएस पर भी वार कर रहे है, और इसी कड़ी में राहुल गाँधी ने आरएसएस को महिला विरोधी बता दिया
राहुल गाँधी ने कहा की आरएसएस महिला विरोधी है, और भेदभाव करती है
क्या आपने कभी आरएसएस की शाखा में महिलाओं को देखा है
राहुल गाँधी की इस बात पर लोगों ने जमकर कटाक्ष किया, लोगों का कहना है की आरएसएस के बारे में राहुल गाँधी की जानकारी शून्य है, आरएसएस महिलाओं के लिए अलग शाखा लगाती है
दुर्गा वाहिनी भी आरएसएस का ही अंग है, जो महिलाओं के लिए ही है
साथ ही कुछ लोगों का कहना है की, पुरुष हॉकी टीम, पुरुष कबड्डी टीम में महिला होती है क्या
महिलाओं की अलग टीम होती है, उसी तरह आरएसएस की अलग अलग टीम है
पुरुषों के लिए अलग शाखा और महिलाओं के लिए दुर्गा वाहिनी में शाखा लगती है
कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर हुए तीखे कटाक्ष किये, लोगों का कहना है की आरएसएस तो महिला विरोधी है, पर मोहनदास गाँधी ने बुढ़ापे में कम उम्र की लड़कियों के नग्न सोकर उनका बहुत कल्याण किया, साथ ही नेहरू ने तो देशी विदेशी कई तरह की महिलाओं का कल्याण किया
कुछ लोग तो ND तिवारी को भी याद करने लगे, तो कुछ राजस्थान के मदेरणा की भी बात याद दिलाने लगे
यहाँ तक की कुछ लोग तो अमेठी की उस लड़की को भी याद करने लगे जिसके साथ दुष्कर्म के आरोप खुद राहुल गाँधी पर लगे थे