Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

राहुल बाबा एक कलेक्टर ऑफिस तक अमेठी में नहीं बनवा पाए : अमित शाह



बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के अमेठी में थे 
अमेठी वो जगह है जहाँ 2004 से ही राहुल गाँधी लोकसभा सांसद है, 2004 से लेकर 2014 तक राहुल गाँधी की ही सरकार केंद्र में रही है 

अमित शाह ने आज अमेठी में कहा की राहुल गाँधी  प्रधानमंत्री मोदी से 3 साल का हिसाब मांगते 
है, इस अमेठी में राहुल गाँधी और उनकी 3 पीढ़ियां लगातार सांसद रहे है 
उनकी सरकारें रही  है, अमेठी पिछली 3 पीढ़ियों का हिसाब मांगती है 

अमित शाह ने बताया की अमेठी एक लोकसभा छेत्र है पर अमेठी में राहुल गाँधी एक कलेक्टर ऑफिस तक नहीं खुलवा पाए, अमेठी में न सत्र अस्पताल है, न ही कोई कॉलेज है, अमेठी देखकर ऐसा लगता है जैसे 1950 का जमाना चल रहा हो

आपको बता दें की अमेठी देश का सबसे पिछड़ा इलाका भी है, जहाँ अशिक्षा, भुखमरी, बेरोजगारी पुरे उत्तर प्रदेश में ही नहीं देश में सबसे अधिक है