मोदी समर्थकों को कोंग्रेस ने छू नेता दिग्विजय सिंह और मनीष तिवारी ने चूतिया बताया
सोनिया गाँधी भी मोदी को मौत का सौदागर बता चुकी है, राहुल गाँधी भी मोदी को खून का दलाल बताया
पर अब तो एक कोंग्रेसी नेता इन सभी से आगे निकल गया
पहले बता दें की ये नेता है कौन
हम जिस नेता की बात कर रहे है वो कर्णाटक का मंत्री है, कर्णाटक में कांग्रेस की सरकार है और इस नेता का नाम है रौशन बेग
रौशन बेग ने प्रधानमंत्री मोदी साथ ही उनकी माँ को भी गाली दी और ऐसी गाली जिसका हम हिंदी अनुवाद भी नहीं लिखना चाहते
तमिल भाषा में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के इस मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को "सन ऑफ़ ए बिच" बताया
इस मंत्री ने कार्यक्रम में समर्थको को खुश करके तालियां बटोरने के मकसद से मोदी तथा उनकी माँ को गाली दी
रौशन बेग ने कहा की जब मोदी ने नोटेबंदी की थी तो सबने उसका विरोध किया था
पूरी जनता उसे गाली देती थी, लोग उसे "सन ऑफ़ ए बिच" बुलाते थे
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के इस नेता ने राहुल गाँधी की भी खूब तारीफ की और कहा की राहुल गाँधी पूर्वजों ने देश के लिए बलिदान दिया है