ऐसा कम ही देखने को मिलता है की कहीं की जनता अपने ही मुख्यमंत्री को मारने के लिए दौड़ पड़ती है, और अपनी ही जनता से खुद को बचाने के लिए मुख्यमंत्री को भागना पड़ता है, पर दिल्ली एक ऐसा प्रदेश है जहाँ पर आज ऐसा हुआ, आज दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के सामने ही उनके विरोध के नारे लगाए और उन्हें भगाया दिया, उनके ड्राइवर ने गाडी को भगाकर केजरीवाल को बचाया, सबकुछ मीडिया के कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया
दरअसल दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर केजरीवाल जनता के सामने आये थे, बहुत से लोग इस मुद्दे को लेकर परेशान है, केजरीवाल ने सीलिंग को लेकर अबतक कुछ नहीं किया, पर आज वो जनता के सामने आये और अपनी बात कही - केजरीवाल ने जनता से कहा की अगर ये मुद्दा नहीं सुलझता तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगा, केजरीवाल ने कहा की मैं 31 मार्च से धरने पर बैठ जाऊंगा
“If sealing problem is not solved before 31st March then Kejriwal will sit on hunger strike. We will put pressure on Centre Government.”
— AAP (@AamAadmiParty) March 9, 2018
CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/pyN4xqEJF0
हालाँकि केजरीवाल ने लोगों को ये नहीं बताया की वो इस मुद्दे को सुलझाने के लिए क्या कर रहे है, चूँकि वो तो दिल्ली के मुख्यमंत्री है, कैबिनेट से एक आर्डिनेंस पास कर सकते है, इसी बात पर लोग भड़क गए और फिर देखिये क्या हुआ
पिटाई से बचकर भागते दिल्ली के CM Kejriwal
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 9, 2018
जनता पीछे पीछे और केजरीवाल आगे आगे, ड्राइवर ने गाड़ी भगा कर केजरीवाल को धुनाई से बचाया
[Caution - language used by Public for CM is offensive] pic.twitter.com/QkOeYAakDd
पहले तो लोगों ने केजरीवाल के सामने ही केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, लोगों का गुस्सा देख केजरीवाल अपनी गाडी में बैठ गए, पर लोग और भी उग्र हो गए और अपने ही मुख्यमंत्री को पीटने के लिए दौड़ पड़े, वो तो केजरीवाल के ड्राइवर ने गाडी को किसी तरह वहां से निकालकर भगा लिया और इस तरह केजरीवाल जनता के हत्थे चढ़ने से बच गए
आज की घटना से साफ़ होता है की जो नेता काम नहीं करते बल्कि केवल बयानबाजी करते है जनता ऐसे नेताओं को पसंद नहीं करती, और यही दिल्ली में हो रहा है