कांग्रेस जैसी भ्रष्ट्र और बेशर्म पार्टी पुरे ब्रह्माण्ड में कोई नहीं है, मेघालय में बीजेपी की सरकार नहीं बनी है, वहां पर NDA की सरकार बनी है, और वहां पर सबसे बड़ा जो दल है उसका मुख्यमंत्री बन रहा है, बीजेपी सरकार में बस एक सहयोगी है, बीजेपी के 2 विधायक है, सरकार में बीजेपी का कदाचित 1 भी मंत्री नहीं होगा
वहां पर अन्य दलों ने मिलकर सरकार बनाई है, जो की पूरी तरह संविधानिक है, सबसे बड़ी पार्टी होने से कुछ नहीं होता, बहुमत होना चाहिए, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है की बीजेपी ने लोकतंत्र और संविधान की मेघालय में हत्या कर दी है
चलिए हम आपको कुछ उदाहरण देकर बताते है, तब आप समझ पाएंगे की कांग्रेस किस किस्म की पार्टी है, झारखण्ड में बीजेपी के पास 30 विधायक थे, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी पर बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने वहां पर मधु कोड़ा जो की निर्दलीय था उसे मुख्यमंत्री बना दिया, और उसके बाद जमकर झारखण्ड को लुटा, आज वो मधु कोड़ा लूट के मामले में जेल में है
दिल्ली में 2013 में चुनाव हुए थे तब बीजेपी के 32 विधायक थे, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी, केजरीवाल के पास 28 विधायक थे, पर इसी कांग्रेस ने भ्रष्ट्र केजरीवाल के साथ मिलकर सरकार बनाई, आज केजरीवाल देश के सबसे गंदे नेताओं में शामिल है
इसी तरह चंद्रशेखर, देवेगौड़ा जिनके पास 50 सांसद भी नहीं थे, कांग्रेस ने उन्हें अपने स्वार्थ के लिए प्रधानमंत्री बनाया, और देश को जमकर लुटा, कांग्रेस का तो इतिहास ही ये रहा है, जमकर लूटो
So a desperate Congress, with 21 seats in Meghalaya, offered CM chair to UDP which has just 6 mlas. And they are accusing others of horse trading!! https://t.co/3sc0mh4dxR
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) March 4, 2018
और बात रही मेघालय की तो वहां पर कांग्रेस को 21 सीट मिली, वहां UDP नाम की पार्टी है जिसके 6 विधायक है, कांग्रेस ने UDP को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था, पर UDP ने ठुकरा दिया, कांग्रेस मेघालय में भी लूट करना चाहती थी पर अब उसका लूटतंत्र चला नहीं