Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

बिना वर्दी के अपराधियों की नाक में दम करने वाली नाजिया खान को योगी सरकार ने पहनाई वर्दी

yogi-sarkar-up-police-appoint-nazia-khan-special-police-officer

रिपोर्ट के मुताबिक़ नाजिया खान पुत्री कादिर, सदर थाना मंडोला जनपद आगरा की रहने वाली हैं जिन्होंने अगस्त 2015 में 6 वर्षीय बच्ची का अपहरण होने से बचाया था तथा अपने मोहल्ले में होने वाले जुए की रोकथाम हेतु सार्थक प्रयास किये थे.आगरा: सोचिये जिस महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने बिना वर्दी के ही दर्जनों अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हो अगर उसे पुलिस की वर्दी मिल जाए तो वह क्या कर सकती है. उत्तर प्रदेश की आगरा की रहने वाली नाजिया खान ने अब तक दर्जनों अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया है लेकिन वह ये सब काम बिना वर्दी के कर रही थीं, योगी सरकार और यूपी पुलिस ने उनकी काबिलियत को पहचाना और उन्हें वर्दी पहनाते हुए आगरा जिले की विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त कर दिया.
इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों का निर्वाह किया जिसके फलस्वरूप उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक 2016, माननीय प्रधानमंत्री द्वरा राष्ट्रीय पुरस्कार 2017 साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार 2016 प्रदान किया गया था, अब तक विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें कुल 40 पुरस्कार प्रदान किये जा चुके हैं.
पुलिस महानिदेशक और नाजिया खान की हाल ही में मुलाकात हुई, पुलिस महानिदेशक ने नाजिया खान के उक्त सामरिक सरोकार से जुड़े कार्यों को देखते हुए उन्हें जनपद आगरा की विशेष पुलिस अधकारी घोषित किया, उक्त सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आगरा को समुचित निर्देश दिए गए हैं.