भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद आज अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के तय निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हुए, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह था जिसमे राष्ट्रपति शामिल हुए, राष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश के राजयपाल राम नाइक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए
राष्ट्रपति ने छात्रों को डिग्री बांटी और भाषण भी दिया, और कार्यक्रम को संपन्न कराया, राष्ट्रपति अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सामान्य तरीके से ही आये, वहां उनको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना नहीं काना पड़ा
#PresidentKovind addresses annual convocation of Aligarh Muslim University; says the university has played a special role in the development of the country; students of AMU have left their mark not only in India but across the world pic.twitter.com/m233piqVvH— President of India (@rashtrapatibhvn) March 7, 2018
राष्ट्रपति के आने से पहले कट्टरपंथी धमकियाँ दे रहे थे, दंगे करने की धमकी, राष्ट्रपति की बोटी बोटी कर देने की धमकी, पर योगी सरकार ने साफ़ कर दिया था की जो इस तरह की हरकत करने सामने आएगा, उस से सरकार निपट लेगी
राष्ट्र्पति आज AMU पहुंचे और तमाम कट्टरपंथी जो धमकियाँ दे रहे थे वो दुबक गए, कोई सामने तक नहीं आया जो राष्ट्रपति का विरोध कर सके, और ऐसा इसलिए भी हो सका क्यूंकि प्रदेश में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट योगी जी की सरकार है