Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

जितने आतंकी आएंगे हम उतने आतंकी मारेंगे और ढाई फुट जमीन में उन्हें गाड़ेंगे : जनरल रावत

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में उधेड़ कर रख दिया और बाकि कसर आज सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी उतार दी

बिपिन रावत ने आज सीधे शब्दों में पाकिस्तान और भारत में बैठे पाकिस्तानियों को समझा दिया की भारतीय सेना आने वाले समय में क्या करने वाली है

बिपिन रावत ने कहा की, सर्जिकल स्ट्राइक अभी 1 की है, बिना बताये दूसरी भी करेंगे बिपिन रावत ने कहा की अगर पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकी ख़त्म नहीं हुए है तो भारतीय सेना की गोलियां भी ख़त्म नहीं हुई है

बिपिन रावत ने कहा की पाकिस्तान आतंकी भेजता रहे और हम भी उनका इंतज़ार करते रहेंगे और इस्लामिक आतंकियों को ढाई फुट जमींन ने गाड़ते रहेंगे बिपिन रावत ने कहा की भारतीय सेना के पास हर तरह की काबिलियत है, और जिसे शक है वो आकर आजमा ले