आज़ादी यानि 1947 के बाद कांग्रेस पार्टी और उसके कई बड़े नेताओं ने कई बड़े बड़े घोटाले किये, देश को लुटा और बर्बाद किया
जिस सोनिया गाँधी के पास इटली में कुछ नहीं था, आज वो दुनिया की अमीर महिलाओं की लिस्ट में है
इटली में उसकी बहन अमीर हो गयी है, वहां तो भारत से चुराए गए बेशकीमती मूर्तियां बेचती है
कांग्रेस ने कई बड़े घोटाले कर देश को गहरे घाव दिए है
पर सबसे बड़ा घाव कांग्रेस ने 2004 से लेकर 2014 के बीच में दिए जब कांग्रेस ने हिन्दुओ को आतंकवादी घोषित करने के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया, हिन्दुओ को निशाना बनाया
* कांग्रेस ने समझौता ब्लास्ट के पाकिस्तानी आतंकी को 15 दिनों में छोड़ दिया जबकि उसने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया था, उसे हमेशा हमेशा के लिए पाकिस्तान भगा दिया
और समझौता ब्लास्ट में हिन्दुओ को गिरफ्तार कर लिया
#SamjhautaSecretTape 2: SIMI mastermind Safdar Nagori reveals who the masterminds are behind the Samjhauta attack pic.twitter.com/TaaKpUh9ks— TIMES NOW (@TimesNow) July 24, 2017
* हिन्दुओ को आतंकी साबित करने के लिए मेजर उपाध्याय, कर्नल पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा जैसे हिन्दुओ को झूठे केस में फंसाया, 9-9 साल हिन्दुओ के साथ बर्बरता की
निर्दोष हिन्दुओ के 9 साल कौन लौटाएगा
* 26/11 का हमला किया पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकियों ने, पर कांग्रेस पार्टी और उसने नेताओं ने इसे आरएसएस की साजिश बताया, इस हमले के लिए भी हिन्दुओ को जिम्मेदार घोषित करने का पूरा षड्यंत्र किया, ये तो भला हो उस तुकाराम का जिसने अज़मल कसाब को जिन्दा पकड़ लिया
इतनी साजिशें की, आतंकियों को छोड़ा, आतंकियों को पाकिस्तान भगा दिया, हिन्दुओ को आतंकी घोषित करने के लिए षड्यंत्र किये
अब क्या साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित मेजर उपाध्याय के 9 साल कांग्रेस और सोनिया गाँधी लौटाएगी
सुप्रीम कोर्ट को इन सभी घटनाओं का संज्ञान लेना चाहिए, और तुरंत सोनिया गाँधी, पि चिदंबरम, दिग्विजय सिंह जैसे साजिशकर्ताओं की गिरफ़्तारी के आदेश जारी किये जाने चाहिए
साथ ही चुनाव आयोग को कांग्रेस की राजनितिक पार्टी की मान्यता भी रद्द कर देनी चाहिए