मोहनदास गाँधी के बारे में कई चीजें ऐसी है जो देश के आम लोग आज भी नहीं जानते
मोहनदास गाँधी की कस्तूरबा नामक महिला से शादी हो चुकी थी, और कस्तूरबा से शादी के बाद मोहनदास गाँधी वैश्या के पास भी गए थे
मोहनदास का एक मित्र था जिसका नाम था शेख मेहताब
शेख मेहताब से मोहनदास गाँधी काफी प्रभावित थे, मोहनदास ने शेख मेहताब की तरह बनने की कोशिश भी की थी
शेख मेहताब को देखते हुए मोहनदास ने मांस भी खाया था
एक दिन शेख मेहताब ने कहा की तुम्हे वैश्यालय चलना चाहिए, इस से तुम्हारी मर्दानगी में निखार आएगा
शेख मेहताब की बातों से प्रभावित होकर मोहनदास गाँधी वैश्या के पास भी गए थे, पर वो वैश्या के साथ कुछ कर नहीं सके, वैश्या ने उनको मारकर भगा दिया
क्यूंकि वो मोहनदास से ऊब गयी थी
मोहनदास गाँधी कस्तूरबा के शादी के बाद वैश्या के पास गए थे
इसके अलावा मोहनदास गाँधी ने सिगरेट भी पीने की कोशिश की थी, और कई बार सिगरेट पी भी थी
वैसे सिगरेट पीना, मांस खाना ये सब ज्यादा बड़ी बात नहीं है, आज के ज़माने में अधिकतर लोग ऐसा करते है
पर मोहनदास गाँधी को महात्मा बताया जाता है, और उनकी इन आदतों की बात को छुपाया जाता है जो गलत है
साथ ही मोहनदास अपनी बीवी को छोड़ वैश्या के पास भी गए थे, ये बात भी लोगों को नहीं बताई जाती
अन्यथा फिर मोहनदास गाँधी को "महात्मा" कैसे कहा जायेगा