पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर इस वक्त मोदी सरकार को उखाड़ने के लिए तीसरा मोर्चा बनाने का धुन सवार है. वह दिल्ली में घूम घूम कर मोदी विरोधी नेताओं से मिल रही हैं और चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाने, तीसरा मोर्चा बनाने और 2019 में मोदी सरकार को रोकने की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं.
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल दंगों की आग में झुलस रहा है. राम नवमी के दिन हिन्दुओं के द्वारा भगवान राम की यात्रा निकाली जा रही थी जिसपर शान्ति धर्म के लोगों ने पथराव किया, बमबाजी की, देखते ही देखते राज्य में साम्प्रदाईक दंगे शुरू हो गए. दंगाइयों ने पुलिस अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा.
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मानवीय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री होने के साथ साथ गृह मंत्री भी हैं, उनका राज्य हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन वह दिल्ली में तीसरा मोर्चा बनाने में व्यस्त हैं.
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल दंगों की आग में झुलस रहा है. राम नवमी के दिन हिन्दुओं के द्वारा भगवान राम की यात्रा निकाली जा रही थी जिसपर शान्ति धर्म के लोगों ने पथराव किया, बमबाजी की, देखते ही देखते राज्य में साम्प्रदाईक दंगे शुरू हो गए. दंगाइयों ने पुलिस अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा.
बंगाल जल रहा है, ममता चुनावी जोड़-तोड़ में उलझी हैं?— Rohit Sardana (@sardanarohit) March 28, 2018
दंगल, 5PM, @aajtak पर और आज तक के facebook पेज पर भी LIVE. pic.twitter.com/iRA7DLy84X
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मानवीय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री होने के साथ साथ गृह मंत्री भी हैं, उनका राज्य हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन वह दिल्ली में तीसरा मोर्चा बनाने में व्यस्त हैं.
Mamata Banerjee, along with being the Chief Minister is also the Home Minister of West Bengal, but while she is dreaming of a third front in Delhi, her state is in grip of worse kind of violence... pic.twitter.com/HEEWDAWVRs— Amit Malviya (@malviyamit) March 28, 2018