बीजेपी सांसद परेश रावल ने आज भारत पर थोपे गए पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर तंज कसा
पहले आपको बता दें की नेहरू भारत का पहला चुना गया प्रधानमंत्री नहीं था
बल्कि थोपा गया प्रधानमंत्री था
जाना ने नेहरू को नहीं चुना था, न ही तत्कालीन कांग्रेस पार्टी ने ही नेहरू को चुना था
नेहरू को मोहनदास गाँधी ने भारत पर थोपा था
कांग्रेस ने नेहरू गाँधी परिवार के आगे किसी अन्य व्यक्ति को सम्मान कभी दिया ही नहीं, कांग्रेस सबकुछ गाँधी नेहरू के ही नाम पर कर देना चाहती है और इसी पर आज बीजेपी सांसद ने तंज कसा
आपको दिखाते है परेश रावल ने आखिर क्या कहा
U17 Football WC held across India in 6 stadiums.— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) October 11, 2017
of 6, 3 stadiums r named after d greatest footballer of India produced
Jawaharlal Nehru
दरअसल भारत में फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप चल रहा है, भारत के कुल 6 स्टेडियम में ये मैच खेले जा रहे है
जिसमे से 3 स्टेडियम नेहरू के नाम पर है
ये तमाम स्टेडियम कांग्रेस शासन के ज़माने में बने, कांग्रेस ने खेलों के इन स्टैटियमों को नेहरू के नाम पर रख दिया
1 है दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, जहाँ पर वर्ल्ड कप का उद्घाटन हुआ था
दूसरा है कोच्ची केरल का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम
और तीसरा है इंदिरा गाँधी (नेहरू) स्टेडियम गुवाहाटी, इंदिरा भी नेहरू की बेटी थी
यानि 6 में से 3 स्टेडियम नेहरू और उसके परिवार के नाम पर
परेश रावल ने तंज कस्ते हुए कहा की कम से कम स्टेडियम जो खेलों का मैदान है, वो तो खिलाडियों के नाम पर होना चाहिए, या उन लोगों के नाम पर जिन्होंने खेलों के लिए योगदान दिया
पर ये सब नेहरू के नाम पर है, जैसे नेहरू भारत का सबसे महान फुटबॉलर रहा हो
आपको बता दें की भारत में खेलों का सबसे बड़ा अवार्ड, जिसे आप खेलों का भारत रत्न भी कह सकते है
वो है "राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड", खेलों का सबसे बड़ा अवार्ड राजीव गाँधी के नाम पर है
जबकि राजीव गाँधी का खेलों से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं