वर्तमान में दुनिया के सबसे मशहूर और महंगे फ़िल्म कलाकार रोबर्ट डौनी जूनियर के सनातन धर्म में आने की खबर,
रोबर्ट बने इस्कॉन के हरे कृष्णा के अनुयायी, रोबर्ट मशहूर फ़िल्म सीरीज आयरन मैन तथा शर्लाक होल्म्स के हीरो हैं तथा वर्तमान में इनकी फिल्में पूरी दुनिया में सबसे अधिक कमाई कर रही है
मूल रूप से रोबर्ट अमरीका के रहने वाले हैं तथा जीवन में शांति तथा तनाव से मुक्ति के लिए “हरे कृष्णा” के अनुयायी बने हैं,
आपको बता दें की रोबर्ट के साथ काम कर चुकी मशहूर अभिनेत्री जूलिया रोबर्ट्स भी सनातन धर्म स्वीकार कर चुकी हैं।