ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में शब्बीर मोहम्मद नाम के इस्लामिक धर्मगुरु, 1 नर्स और बच्चियों की माँ कुब्रा को कैद की सजा सुनाई गयी है,
पूरा मामला ये है की, 2 बच्चियों की माँ कुब्रा, अपनी बच्चियों को लेकर शब्बीर मोहम्मद के पास खतना करवाने आई थी, दोनों बच्चियां 7-7 साल की थी,
बच्चियों ने अदालत में बताया की, उन्हें बिस्तर पर कमर से नीचे नग्न होकर लेटने को कहा गया था, और साथ ही ये कहा गया था की, लेटते हुए ऊपर देखो और सोचो की तुम “गार्डन में बैठी राजकुमारी” हो, जिसके बाद ब्लेड से गुप्तांगो का खतना कर दिया गया
नर्स ने ये बताया की, खतना कार्यक्रम के समय कुरान की आयते पढ़ी जा रही थी
अदालत ने शब्बीर मोहम्मद, बच्चियों की माँ और नर्स को कैद की सजा सुनाई।