अभी कुछ ही दिनों पहले बिहार में कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष अशोक चौधरी को अध्यक्ष पद से हटा दिया था और कौकब कादरी को बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था
तभी से कांग्रेस के खेमो में कड़वाहट और माहौल ख़राब होने की लगातार खबरे आ रही थी
और अब ये खबर प्राप्त हो रही है
पटना में कॉंग्रेसी नेताओं के बीच मार-पीट! कॉंग्रेसी नेताओं ने लगाये मोदी-जिंदाबाद के नारे!— Meera Singh (@meeraremi11) October 9, 2017
— Big News Today (@BigNews_Today) October 9, 2017
पटना – सदाकत आश्रम के बाहर जमकर मारपीट— @KashishBihar (@KashishBihar) October 9, 2017
सदाकत आश्रम में आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
अशोक चौधरी गुट के कार्यकर्ताओं ने किया बहिष्कार
पटना में कांग्रेस नेताओं के बीच जबरजस्त मारपीट की गयी है
और कुछ नेताओं ने मोदी जिंदाबाद के भी नारे लगाए है
वैसे ये जानकारी अभी शुरुवाती दौर की है इसलिए अधिक डिटेल हमारे पास नहीं है
पर एक जानकारी ये भी है की कांग्रेस प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाली है
#patna हंगामेदार बैठक के बाद कांग्रेस की 3.30 बजे होगी पीसी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौक़ाब कादरी करेंगे पीसी— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) October 9, 2017