Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

पटना : कांग्रेस नेताओं में जमकर मारपीट, कांग्रेस नेताओं ने लगाए मोदी जिंदाबाद के नारे



अभी कुछ ही दिनों पहले बिहार में कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष अशोक चौधरी को अध्यक्ष पद से हटा दिया था और कौकब कादरी को बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था 
तभी से कांग्रेस के खेमो में कड़वाहट और माहौल ख़राब होने की लगातार खबरे आ रही थी 

और अब ये खबर प्राप्त हो रही है 



पटना में कांग्रेस नेताओं के बीच जबरजस्त मारपीट की गयी है 
और कुछ नेताओं ने मोदी जिंदाबाद के भी नारे लगाए है 

वैसे ये जानकारी अभी शुरुवाती दौर की है इसलिए अधिक डिटेल हमारे पास नहीं है 
पर एक जानकारी ये भी है की कांग्रेस प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाली है 


कांग्रेस का एक खेमा दूसरे खेमे से भीड़ गया और जमकर मारपीट की गयी, दूसरे खेमे ने मोदी जिंदाबाद के भी नारे लगाए