पाकिस्तान की राजधानी के अलावा पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में कोहराम मचा हुआ है
चूँकि अब लाखों पाकिस्तानी मुसलमान जन्नत नहीं जा सकेंगे
क्यूंकि उन्होंने सुवर का मांस खा लिया है, और लाखों पाकिस्तानियों को सुवर का मांस किसी और ने नहीं बल्कि चीन ने खिलाया है
बता दें की इस्लाम में सुवर से दुरी बनाये रखने के सख्त निर्देश है, अन्यथा कभी भी मुस्लिम जन्नत नहीं जा सकेगा, चाहे जितना मन जिहाद कर ले
Chinese stores in Islamabad fined Rs. 30000 for selling pork and other haram meat https://t.co/0HYEfP26Pl— Tufail Ahmad (@tufailelif) October 10, 2017
दरअसल चीन की कई बड़ी कंपनियों ने पाकिस्तान में अपने खाद्य स्टोर खोले, जिसमे खाने पीने का सामान बेचा जाता था, रेस्त्रां भी खोले गए
अब चीन ने लाखों पाकिस्तानियों को सुवर का मांस युक्त खाद्य सामग्री खिला दी, जबसे इसका खुलासा हुआ पाकिस्तानी मुसलमानो में रोष आ गया
पर पाकिस्तान चीन की दुकानों का कर भी क्या सकता है, खानापूर्ति के लिए चीनी स्टोर्स पर पाकिस्तान ने 30 हज़ार पाकिस्तानी रुपए का जुरमाना लगाया
असल में किसी और देश के स्टोर होते तो पाकिस्तान कदाचित कोई सख्त कार्यवाही कर सकता था
पर चीन के खिलाफ पाकिस्तान कुछ कर सके ऐसी उसकी औकात ही नहीं है
चीन अपने देश में जबरन मुसलमानो को सुवर का मांस खिलाने के लिए मशहूर रहा है, और अब तो उसने पाकिस्तान में भी पाकिस्तानियों को सुवर का मांस खिला दिया