अदनान सामी जो की पाकिस्तान में जन्मे गायक है, उन्होंने भारत की नागरिकता ले ली है
सालों तक भारत में रहने के बाद उन्होंने भारत सरकार के सामने नागरिकता की अर्जी दी थी, जिसके बाद उन्हें नागरिकता दे दी गयी थी
अदनान सामी अब खुद को भारतीय कहते है
अदनान सामी ने हामिद अंसारी समेत तमाम उन लोगों के मुँह पर तमाचा जड़ा है जो लोग भारत को असुरक्षित देश बताते है
अदनान सामी ने कहा की, जो लोग कहते है की भारत असुरक्षित है
उन्होंने पाकिस्तान नहीं देखा, एक बार पाकिस्तान देखकर आएं तो पता चलेगा की भारत कितना सुरक्षित और आज़ाद देश है
अदनान सामी ने कहा की भारत सुरक्षित और आज़ाद देश है और इसी कारण मैंने नागरिकता मांगी थी
अदनान सामी ने कहा की भारत जैसा तो कोई देश ही नहीं है
जहाँ आपको इतनी आज़ादी मिलती हो, बोलने से लेकर काम करने और लिखने सोचने की आज़ादी
अदनान सामी ने कहा की वो अब भारतीय हैं और हमेशा भारतीय ही रहेंगे
क्यूंकि भारत दुनिया का सबसे अच्छा देश है