Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

अमेठी में मोदी के खिलाफ बोले राहुल, दे दिया उन्ही के राइट हैंड ने इस्तीफा, होंगे बीजेपी में शामिल



2 दिन पहले राहुल गाँधी अपने संसदीय छेत्र अमेठी की यात्रा पर थे 
राहुल गाँधी ने अमेठी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हमला बोला 

अमेठी में राहुल गाँधी ने मोदी की खूब आलोचना की और कहा की देश में 2 मुख्य समस्या है 
एक रोजगार और दूसरा किसानो की समस्या 
और वो सिर्फ 6 महीने में इन दोनों समस्याओं को देश से ख़त्म कर देंगे 

राहुल गाँधी ने मोदी का इस्तीफा माँगा और ये भी कहा की आप हटो और हमे मौका दो 

अब राहुल गाँधी के अमेठी दौरे के ठीक बाद, उनको उन्ही की पार्टी के एक नेता द्वारा झटका मिला है 
अमेठी में कांग्रेस नेता जंग बहादुर सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता और तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है 

जंग बहादुर सिंह अमेठी में राहुल गाँधी के राइट हैंड माने जाते थे, उनका चुनाव का सारा काम वही देखते थे 
कार्यक्रम भी वही बनाया करते थे 
पर मोदी के खिलाफ राहुल गाँधी की बयानबाजी के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया 

अब जंग बहादुर सिंह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे और उन्होंने ये भी कहा है की 2019 में राहुल गाँधी अमेठी आएं उन्हें यहाँ की जनता अच्छा स्वाद चखाएगी

बता दें की 6 महीने में किसानो और रोजगार की समस्या को हल करने का शिगूफा छोड़ने वाले 
राहुल गाँधी का संसदीय छेत्र अमेठी देश का सबसे पिछड़ा इलाका है 
राहुल गाँधी अमेठी के लिए आजतक कुछ नहीं कर पाए, जबकि 2004 से 2014 तक वो सत्ता में भी थे।