Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

भारत को 1 तो नेता मिला है जो वोट बैंक के लिए नही बल्कि देश के लिए करता है काम

भारत देश की स्तिथि ये थी कि यहां का PM मनमोहन सिंह कहता था कि देश के संसाधनों पर सबसे पहला हक मुसलमानों का है, वोटबैंक की ये स्तिथि थी हमारे देश मे, हमारे यहाँ नेता वोटबैंक के लिए काम करने वाले आये देश जाए भाड़ में

नरेंद्र मोदी चाहे तो पाटीदारों को आरक्षण देकर 1 मिनट में हार्दिक पटेल को ख़त्म कर सकते है पर मोदी ऐसा नही कर रहे, अन्यथा देश मे तमाम जातियां आरक्षण की आग में कूद पड़ेंगी, गृहयुद्ध जैसी स्तिथि भी आ सकती है क्योंकि देश मे कई जातियां पटेलों से भी पीछे है जिनके पास आरक्षण नही है

आंध्र में 25 लोकसभा की सीट है, मोदी चाहे तो 25 सीट पक्की कर सकते है उन्हें बस आंध्र को स्पेशल स्टेटस देना होगा, पर मोदी ने ऐसा नही किया भले TDP ने आज साथ छोड़ दिया

क्योंकि अगर आंध्र को स्पेशल स्टेटस दिया गया तो बिहार, ओडिसा, यूपी, और तमाम राज्यों में ये मांग आग पकड़ लेगी क्योंकि ये राज्य आंध्र से पीछे है, आंध्र तो विकास में काफी आगे है

मोदी ये काम इसलिए नही कर रहे क्योंकि मोदी वोटबैंक के लिए नही देश के लिए काम करते है, एक तो नेता आया है जो देश के लिए करता है काम वोटबैंक के लिए नही