Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

कार्ति ने CBI कर्मचारियों को दी धमकी : आने दो सत्ता में तुम्हारी जिंदगी नर्क बना दूंगा

कांग्रेस भले सत्ता में नहीं है, चिदंबरम लंदन भाग गया है, और सीबीआई कार्ति चिदंबरम को कोर्ट में पेश कर रही है, वो गिरफ्तार है फिर भी र्ति चिदंबरम की अकड़ कम नहीं हुई है, उसने आज अपनी ड्यूटी कर रहे सीबीआई के कर्मचारियों को धमकी दे डाली है 

पहले आपको  बता दें की सीबीआई ने आज फिर र्ति चिदंबरम को जज के सामने पेश किया, जहाँ र्ति चिदंबरम का वकील था अभिषेक मनु सिंघवी, वही सिंघवी जो कांग्रेस के ज़माने में लोगो को जज बनवाता था, उसके बनवाये हुए बहुत से जज आज दिल्ली में बैठते है, खैर देखें कोर्ट में क्या हुआ


कोर्ट ने सीबीआई को कार्ति चिदंबरम की कस्टडी 5 दिनों तक के लिए दी, साथ ही मिलार्ड ने कार्ति चिदंबरम के लिए बाहर का खाना लाने की इज़ाज़त भी दे दी, साफ़ है की मिलार्ड कार्ति चिदंबरम पर बड़े दयालु है, अब 5 दिन बाद कार्ति चिदंबरम को कदाचित बेल भी मिलार्ड दे देंगे

कार्ति चिदंबरम ने सीबीआई के कर्मचारियों को धमकी भी दी और कहा की कांग्रेस को सत्ता में आने दो फिर तुम सबका जीवन नर्क बना दूंगा, साफ़ है की गिरफ़्तारी में भी लुटेरे कार्ति चिदंबरम की अकड़ बरक़रार है, और कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो ये लोगो का जीवन नर्क बना देगा जो अपनी ड्यूटी कर रहे है