आज एक टीवी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला संबित ने राहुल गाँधी को आज के ज़माने का दुर्योधन बता दिया नोट : हम संबित पात्रा से पूरी तरह सहमत नहीं है, चूँकि राहुल गाँधी की दुर्योधन से तुलना दुर्योधन का अपमान है, खैर
संबित पात्रा ज़ी न्यूज़ नामक प्राइवेट चैनल पर थे वहां उन्होंने कहा है की, दुर्योधन की तरह राहुल गाँधी भी परिवारवादी है जिस तरह धीतराष्ट्र किसी भी कीमत पर दुर्योधन को सत्ता पर बिठा देना चाहता था
उसी तरह कांग्रेस भी राहुल गाँधी को सत्ता पर बिठा देना चाहती है, जबकि राहुल गाँधी में कोई टैलेंट नहीं है और न ही राहुल गाँधी में कोई काबिलियत है
जिस तरह दुर्योधन ने कौरवों का पूरा नाश कर दिया बिलकुल वैसे ही राहुल गाँधी भी कांग्रेस का पूरा नाश करेंगे, और जल्द ही करेंगे
संबित पात्रा ज़ी न्यूज़ नामक प्राइवेट चैनल पर थे वहां उन्होंने कहा है की, दुर्योधन की तरह राहुल गाँधी भी परिवारवादी है जिस तरह धीतराष्ट्र किसी भी कीमत पर दुर्योधन को सत्ता पर बिठा देना चाहता था
उसी तरह कांग्रेस भी राहुल गाँधी को सत्ता पर बिठा देना चाहती है, जबकि राहुल गाँधी में कोई टैलेंट नहीं है और न ही राहुल गाँधी में कोई काबिलियत है
जिस तरह दुर्योधन ने कौरवों का पूरा नाश कर दिया बिलकुल वैसे ही राहुल गाँधी भी कांग्रेस का पूरा नाश करेंगे, और जल्द ही करेंगे