Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

कन्नूर में फिर हिन्दू व्यक्ति पर हमला, दोनों हाथ पैर के साथ गर्दन को काटने की कोशिश



केरल के कन्नूर में फिर एक हिन्दू व्यक्ति को जान से मारने के लिए हमला किया गया है 
निधीश जो की आरएसएस से जुड़े रहे है उनपर वामपंथियो ने धारदार हथियारों से हमला किया 

वो तो निधीश की किस्मत अच्छी थी की सामान्य लोग घटना की जगह पर आ गए जिसके बाद वामपंथी वहां से भाग गया और निधीश की जान बच सकी


निधीश को गंभीर चोटें आयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया 



वामपंथियों ने निधीश को घेरा और धारदार हथियारों से गर्दन काटने की कोशिश की, गर्दन के साथ दोनों हाथों और पैरों को भी काटने की कोशिश की, हमला कन्नूर के इडाक्कड़ में हमला किया गया

कुन्नूर से ही बीजेपी ने हिन्दुओ की हत्याओं के खिलाफ आंदोलन की शुरुवात कुछ दिनों पहले करी थी 
पर केरल के मुख्यमंत्री ने जैसे हत्यारों को खुली छूट दे रखी है