Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

बीजेपी सरकार न होती तो अबतक रोहिंग्यों को नागरिकता भी दे दी जाती : डॉ सुब्रमण्यम स्वामी



डॉ सुब्रमण्यम स्वामी दिल्ली में आ गए है 
उन्होंने केंद्र सरकार का बचाव किया है, और सरकार के कई महत्व्यपूर्ण काम भी गिनाये है 

डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है की बीजेपी की सरकार है इसी कारण ट्रिपल तलाक को ख़त्म किया जा सका, हर साल मुसलमानो को हज करने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाती है 
बीजेपी की सरकार उसे ख़त्म कर रही है और 2022 तक 0 रुपए पर ले आएगी 

बीजेपी की सरकार है तभी ये काम हो रहे है, किसी अन्य की सरकार होती तो ये कभी नहीं होता 

डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने ये भी कहा की, बीजेपी की सरकार केंद्र में है इसी कारण रोहिंग्यों को केंद्र सरकार बाहर करने की तरफ काम कर रही है, सुप्रीम कोर्ट में भी रोहिंग्यों को बाहर करने के पक्ष में खड़ी है सरकार 
किसी अन्य की सरकार होती तो अबतक रोहिंग्यों को नागरिकता भी दे दी जाती 
और बड़े पैमाने पर और रोहिंग्यों को भारत में घुसाया भी जा चूका होता 

आपको बता दें की आज सुप्रीम कोर्ट ने रोहिंग्यों के मामले में टिपण्णी की है की, वो कुछ दिनों बाद रोहिंग्यों के मामले को निपटाएगी, तबतक रोहिंग्यों को बाहर न किया जाये 
उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह यानि मोदी सरकार ने कहा है की, रोहिंग्यों को धीरे धीरे बाहर किया जा रहा है और किया जाता रहेगा, ये न्यायपालिका का मामला ही नहीं है 

केंद्र सरकार ने साफ़ कर दिया की हर हाल में रोहिंग्या मुसलमानो को बाहर किया जायेगा 
भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया जायेगा