Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

इंदौर : महिलाओं का रेप करने वाले इस्लामिक मजहब गुरु शफ़ीक़ुल्लाह गिरफ्तार



मध्य प्रदेश में इंदौर पुलिस ने महिलाओं का अल्लाह और इलाज के नाम पर बलात्कार करने वाले इस्लामिक मजहबगुरु मौलाना शफ़ीक़ुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है 
ये इलाज और अल्लाह के बहाने महिलाओं का बलात्कार करते थे 

मौलाना के खिलाफ इलाके में रहने वाली विवाहित महिला ने शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

खजराना थाना पुलिस ने बताया की महिला की शादी को काफी दिन हो गए थे, पर उसे संतान नहीं हुई तो वो मौलाना शफीकउल्लाह के संपर्क में आयी 
मौलाना ने उसे बताया था की वो दवाई देता है, और अल्लाह का उसपर आशीर्वाद है, जिस से महिला की समस्या ख़त्म हो जाएगी 

दवाई लेने जब महिला गयी वो मौलाना ने उसका बलात्कार कर दिया

महिला ने बताया की बलात्कार के बाद बदनामी के डर से उसने ये बात किसी की नहीं बताई और जहर खा लिया 
पर उसकी जान को बचा लिया गया और जब वो ठीक हुई तो उसने पुलिस में मौलाना की शिकायत की 

महिला की शिकायत पर पुलिस ने मौलाना शफीकउल्लाह के खिलाफ रेप और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और मौलाना को गिरफ्तार कर लिया