कांग्रेस भले ही राहुल गाँधी को बेहद काबिल, पढ़ा लिखा व्यक्ति बताती हो
और भारत का प्रधानमंत्री भी बना देना चाहती हो
पर सच बात यही है की भारत में राहुल गाँधी को अधिकतर लोग पप्पू के नाम से जानते है
और अब राहुल गाँधी की पप्पूगिरि के चर्चे पाकिस्तान में भी हो रहे है
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में राहुल गाँधी की खूब खिंचाई की गयी, उन्हें बेवकूफ, मुर्ख बताया गया, यहाँ तक की एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने ये तक कह दिया की
इस बन्दे के नाम के साथ गाँधी न लगा होता तो ये इटली में अपनी माँ के साथ बर्तन मांज रहा होता
देखिये पाकिस्तानी मीडिया में राहुल गाँधी पर की गयी चर्चा
पप्पू की "पप्पूगीरी" पाकिस्तानी-मीडिया में भी छाया हुआ है 😁 pic.twitter.com/CMzgPxaR9N— 💙VeRmAaPuL🐋 (@AaPuL_) October 14, 2017
पाक एक्सपर्ट का साफ़ कहना है की राहुल गाँधी में काबिलियत नहीं है, तो वो गाँधी नाम लगा हुआ है इसलिए नेता है, अन्यथा इटली में बर्तन मांज रहा होता
बात दें की राहुल गाँधी की माँ एंटोनिया मियानो असल में इटली की ही रहने वाली है
राजीव गाँधी से शादी के बाद भारत आ गयी थी और सोनिया गाँधी नाम रख लिया था