Brings Latest News in Hindi Today on Politics, Business, Anti Secular News

राहुल गाँधी के नाम में गाँधी न होता तो ये इटली में बर्तन मांज रहा होता : पाकिस्तानी मीडिया



कांग्रेस भले ही राहुल गाँधी को बेहद काबिल, पढ़ा लिखा व्यक्ति बताती हो 
और भारत का प्रधानमंत्री भी बना देना चाहती हो 

पर सच बात यही है की भारत में राहुल गाँधी को अधिकतर लोग पप्पू के नाम से जानते है 
और अब राहुल गाँधी की पप्पूगिरि के चर्चे पाकिस्तान में भी हो रहे है 

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में राहुल गाँधी की खूब खिंचाई की गयी, उन्हें बेवकूफ, मुर्ख बताया गया, यहाँ तक की एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने ये तक कह दिया की 
इस बन्दे के नाम के साथ गाँधी न लगा होता तो ये इटली में अपनी माँ के साथ बर्तन मांज रहा होता 

देखिये पाकिस्तानी मीडिया में राहुल गाँधी पर की गयी चर्चा 

पाक एक्सपर्ट का साफ़ कहना है की राहुल गाँधी में काबिलियत नहीं है, तो वो गाँधी नाम लगा हुआ है इसलिए नेता है, अन्यथा इटली में बर्तन मांज रहा होता 

बात दें की राहुल गाँधी की माँ एंटोनिया मियानो असल में इटली की ही रहने वाली है 
राजीव गाँधी से शादी के बाद भारत आ गयी थी और सोनिया गाँधी नाम रख लिया था