जिस शख्स की आप ऊपर तस्वीर देख रहे है
इसका नाम है मोहम्मद फिदास्सुर रहमान, ये असम के गोरेश्वर के स्थानीय स्कुल में हेड मास्टर था, एक टीचर के पद पर तैनात था
इस दरिंदे ने स्कुल में पढ़ने वाली 9 साल की हिन्दू बच्ची का शारीरिक शोषण किया
और उसी के बाद से ये फरार है

पुलिस ने इस दरिंदे की फोटो जारी की है, और लोगों से भी इसे जल्द पकड़वाने में मदद की अपील की है

पुलिस की अपील है की बच्ची को जल्द न्याय दिलवाने के लिए इस दरिंदे का पकड़ा जाना जरुरी है
और लोग इसे पकड़वाने में मदद करें
ये दरिंदा आपके आसपास भी हो सकता है, इसलिए पुलिस ने इसकी तस्वीर को जारी किया है
ये दरिंदा कहीं भी दिखे तो तुरंत 100 नंबर पर कॉल करें और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दें