हिन्दू समाज पार्टी के प्रमुख कमलेश तिवारी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐलान किया की वो और उनकी टीम इस्लामी पैगम्बर मोहम्मद पर फिल्म बनाएंगे
कमलेश तिवारी ने फिल्म बनाने की घोषणा करते हुए कहा की फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए जुटाए जायेंगे, और 2 करोड़ रुपए में मोहम्मद पर उनकी टीम फिल्म बनाएगी
लखनऊ मे मोहम्मद पर फिल्म बनाने की हुयी घोषणा,पार्टी कार्यकर्ता जुटायेगे दो करोड का फंड pic.twitter.com/4gTmw4wQ1B— Kamlesh Tiwari🚩 HSP (@kamleshtiwari03) October 16, 2017
कमलेश तिवारी हमेशा से ही अपने तीखे बयानों के लिए प्रसिद्द रहे है
इस से पहले भी दुनिया के कई देशों में इस्लामी पैगम्बर मोहम्मद पर फिल्म बनी थी, जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था
ये भी तय माना जा रहा है की कमलेश तिवारी मोहम्मद पर फिल्म बना रहे है तो उसपर भी विवाद होगा
चूँकि मुस्लिम समुदाय तो मोहम्मद का चित्र बनाने पर भी विवाद खड़ी करता है
यहाँ कमलेश तिवारी ने तो पूरी फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है